Follow Us @viratamitraj

Wednesday, 7 February 2018

कहाँ रहेगी चिड़िया




कहाँ रहेगी चिड़िया?


आंधी आई जोर-शोर से,
डाली टूटी है झकोर से,
उड़ा घोंसला बेचारी का,
किससे अपनी बात कहेगी?
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी ?



घर में पेड़ कहाँ से लाएँ?
कैसे यह घोंसला बनाएँ?
कैसे फूटे अंडे जोड़ें?
किससे यह सब बात कहेगी,
अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी ?


लेखिका-महादेवी वर्मा

No comments:

Post a Comment

I really value readers who comment, so I’m here to say THANK YOU!